[gtranslate]
[gtranslate]
ब्रेकिंग न्यूज़

राजपूत समाज ने तीसरी बार महापंचायत कर राष्ट्रीय दलों को चेताया

राजपूत समाज ने राष्ट्रीय दलों से की प्रदेश भर में कुल 14 विधानसभा सीटों पर टिकटें देने की मांग

प्रदेश में 40 विधानसभा सीटों पर अपना खासा प्रभाव रखता है राजपूत समाज : ओमबीर सिंह तंवर
भिवानी, 04 सितंबर : आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में तीसरी बार महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने किया तथा मंच का संचालन दीपा तंवर ने किया। इस मौके पर महापंचायत के माध्यम से राजपूत समाज के लोगों ने राष्ट्रीय दलों को चेताया कि यदि इस बार भी राजपूत समाज की राजनीतिक अनदेखी की गई तो वे समाज से निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने का काम करेंगे।


हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने बताया कि महापंचायत में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से मांग की गई कि विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज को प्रदेश भर में 11 तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 3 सहित कुल 14 विधानसभा सीटों पर टिकटें दी जाए। इसके साथ ही इस महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया है कि या तो राजनीतिक दल तोशाम विधानसभा क्षेत्र से शशीरंजन परमार को उम्मीदवार घोषित करे, नहीं तो उन्हे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी राजपूत समाज की अनदेखी होने पर निर्दलीय उम्मीदवार उतारे जाएंगे।


इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश मुख्य संरक्षक एवं पूर्व आईएएस आरपी सिंंह ने कहा कि प्रदेश में 40 सीटें ऐसी है, जिन पर राजपूत समाज खासा प्रभाव रखता है। जिनमें 10 विधानसभा सीटें आरक्षित है तथा उन पर विधायक चुनने की जिम्मेवारी पूरी तरह से राजपूत समाज के कंधों पर है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज की अनदेखी राजनीतिक दलों पर भारी पड़ेगी।


इस मौके पर शशीरंजन परमार ने कहा कि महापंचायत में जो भी निर्णय लिया है, वे उसका स्वागत करते है तथा वे महापंचायत के आदेशानुसार भविष्य में काम करेंगे। यदि समाज उन्हे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लेता है तो इसका सम्मान करेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रधान सतीश चांगिया, पूर्व चेयरमैन रामकिशन हलवासिया, समरवीर मोनू देवसर जिला पार्षद, सतबीर सिंह सांगा जिला पार्षद, नरेंद्र जिला पार्षद, सुभाष पार्षद, राजकुमार पूर्व वाईस चेयरमैन, संजय पार्षद, कंवरपाल तंवर पूर्व जिला अध्यक्ष, कर्नल जगदीश तंवर, नरेश सरपंच मानहेरू, प्रदीप मंडल प्रधान, मुनीपाल बापोड़ा, रणधीर सिंह प्रधान, तेजपाल तंवर, कंवरपाल परमार पूर्व सरपंंच चांग, रणबीर परमार पूर्व सरपंच चांग सहित अनेक गणामन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button