ब्रेकिंग न्यूज़

राजपूत महापंचायत ने अभिजीत लाल सिंह को बनाया भिवानी विधान सभ से अपना पंचायती उम्मीदवार

राजपूत धर्मशाला में महापंचायत ने अभिजीत लाल सिंह को सर्वसम्मति से चुना अपना अगला विधायक
महापंचायत के फैसले के बाद अभिजीत लाल सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा नामांकन

भिवानी, 11 सितंबर : स्थानीय राजपूत धर्मशाला मे हरियाणा राजपूत प्रतिनिधा सभा की सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के दौरान राष्ट्रीय दलों द्वारा राजपूत समाज की अनदेखी करने पर रोष जताया गया तथा महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिजीत लाल सिंह को भिवानी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा जाए। जिसके बाद महापंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने इस फैसले पर समहमति जताई। समाज के लोगों के आदेश के बाद बुधवार को अभिजीत लाल सिंह ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया।
महापंचायत की जानकारी देते हुए हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश मुख्य संरक्षक आरपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा राजपूत समाज की अनदेखी से समाज के लोगों में भारी गुस्सा है तथा उन्होंने स्वयं का अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है। जिसके बाद सर्वसम्मति से अभिजीत लाल सिंह के नाम पर मोहर लगी। उन्होंने कहा कि महापंचायत में समाज ने अपना भावी विधायक अभिजीत लाल सिंह के रूप में चुन लिया है, क्योंकि ये पिछले कई वर्षो से राजनीतिक व समाजसेवा के माध्यम से आमजन की सेवा में जुटे हुए है।

इस मौके पर अभिजीत लाल सिंह ने उनका परिवार तीन पीढ़ी से वे जनसेवा में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2010 से 2024 तक लगातार कांग्रेस में रहते हुए विभिन्न पदों के चुनाव जीतते आ रहे है। जिसके चलते उन्हे पूरा विश्वास था कि पार्टी उन्हे भिवानी का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी ने दलबदलू व तीन बार हारे हुुए व्यक्ति पर विश्वास जताया, जिसके चलते समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि यदि राजनीतिक समाज के मुख्य वर्गो में से किसी व्यक्ति को उम्मीदवार घोषित ना करके हारे हुए व्यक्तियों को टिकट देती है तो निश्चित रूप से लोगों में रोष पनपेगा।
अभिजीत लाल ङ्क्षसह ने उनका किसी से भी व्यक्तिगत द्वेष नही है। उनका बस यही स्वप्र था कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लाया जा सकें। इसीलिए समाज ने उन्हे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है तथा समाज के आादेशानुसार उन्होंने बुधवार का नामांकन पत्र दाखिल किया है। अभिजीत लाल सिंह ने कहा कि समाज के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसका सदैव मान रखेंगे और यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मौका दिया तो एक जागरूक विधायक के तौर पर कार्य करते हुए इस विधानसभा क्षेत्र से विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
अभिजीत लाल सिंह ने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। लेकिन यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। शहर की सडक़े व सीवरेज व्यवस्था बदहाल है। थोड़ी सी गर्मी शुरू होते ही पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मच जाती है। यहां के युवा बेरोजगार है। लेकिन जनप्रतिनिधि को सोने से ही फुरसत नहीं है। ऐसे में यदि उन्हे मौका मिलता है तो वे इस विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button