राजकीय महिला कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य युवा महोत्सव कार्यक्रम
प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0176-780x470.jpg)
भिवानी, 19 नवंबर। उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय राजकीय महिला कॉलेज में वार्षिक युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव भव्य और उल्लासपूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिला। महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य बलबीर सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का स्वागत करते हुए कॉलेज के बहुआयामी विकास और छात्रों के सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। भवानी प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं।
आईटीआई के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि ये दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के पहले दिन समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, समूह लोकनृत्य व एकल लोकनृत्य आदि कार्यक्रम राजकीय महिला महाविद्यालय में तथा पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राइटिंग, साइंस मेले, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय आईटीआई भिवानी में करवाया गया। महोत्सव में जिला भिवानी के विभिन्न स्कूल, कॉलेज, निजी संस्थाएं व अन्य युवा वो 15 से 30 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सामुदायिक जुड़ाव की भावना को बल मिला। प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले ये प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिला भिवानी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के समापन समारोह में बवानी खेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि के भाई राजेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1500 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह महोत्सव छात्रों की बहुमुखी क्षमताओं को निखारने का माध्यम है। उन्होंने आयोजन समिति, शिक्षकगण और छात्राओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह युवा महोत्सव केवल प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों तक सीमित नहीं था, बल्कि यह प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास, टीम वर्क और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक अवसर भी था। कार्यक्रम में छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य अतिथि शामिल थे।