EducationEucation
Trending

राजकीय मॉडल स्कूल भिवानी में मर्म चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित

भिवानी, 15 नवंबर। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल भिवानी की राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई द्वारा मर्म चिकित्सा व एकाग्रता की कमी से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में प्रो. मनीष चावला ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि ध्यान की एकाग्रता में कमी को कैसे दूर किया जाए। जिससे बच्चों का पढऩे में ध्यान केन्द्रित हो तथा याद कि हुई चीजे लंबे समय तक बनी रहे। इसके अलावा चावला ने मर्म चिकित्सा पद्धति के बारे में भी बताया कि किस प्रकार दवाइयों के भारी भरकम खर्चे के बिना ममर्ग चिकित्सा से ईलाज किया जा सकता है। हमारे शरीर के कुछ विषेष बिन्दुओं को दबाकर तनाव को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या सविता घणघस ने की व अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश रोहिला, अजय कुमार, संजय कुमार, दिवान सिहं व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button