राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में नई किरण : नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में नई किरण : नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन* *
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के दिशा-निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को तंबाकू एवं अन्य प्रकार के नशे से दूर रखकर नशा मुक्त स्वस्थ मानव समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से नई किरण: नशा मुक्ति अभियान के पांचवें चरण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चिता वर्मा सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर जयपुर रही। श्रीमती अर्चिता वर्मा ने अपने व्याख्यान द्वारा चयनित 20 छात्राओं को नशे के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया और बताया कि नशे की प्रथम शुरुआत बुरी संगत से होती है अतः इस प्रकार के लोगों से दूर रहे जो आपको नशे की तरफ धकेल सकते हैं। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक हर स्तर पर दुष्परिणाम भुगतते हैं, साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने के उपाय बताते हुए सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय, पौष्टिक भोजन प्राणायाम और शारीरिक कसरत को स्वस्थ शरीर की कुंजी बतलाया । इस प्रकार श्रीमती अर्चिता वर्मा ने चयनित 20 छात्राओं को प्रशिक्षित करते हुए समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने इस कार्यशाला हेतु चयनित 20 छात्राओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे नशे की गिरफ्त में आए हुए कम से कम 10 लोगों को जिला स्तर पर संचालित नशा मुक्ति केंद्र पर भिजवाने में अपना सहयोग प्रदान करेगी और साथ ही कार्यशाला में प्रशिक्षित विद्यार्थी अपने आसपास के विद्यालयों में नो बैग डे के दिन नशे के दुष्प्रभाव तथा नशा मुक्ति जागरूकता के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे। नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के नोडल अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षित विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाज तथा महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे और महाविद्यालय निकटतम बस्ती या गांव गोद लेकर उसे नशा मुक्ति बनाने का प्रयास करेगा।
कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी, डॉ. सुमन ढाका, संगीता वर्मा, कार्यशाला संयोजक श्री वीरेंद्र वर्मा, श्री महेश कुमार कुमावत इत्यादि उपस्थित रहे।