डेंगू पीडि़त मरीजों की मदद के लिए 32 युवाओं ने किया रक्तदान
रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने के साथ-साथ स्वयं का स्वास्थय भी बनता है बेहतर : राजेश डुडेजा
मानव सेवा की कड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा कदम : रक्तवीर मनीष वर्मा
रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए: हनुमान कौशिक
भिवानी, 24 अक्तूबर : डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जिसके पीडि़त मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है तथा यदि उसे समय पर प्लेटलेट्स मुहैया ना करवाई जाए तो डेंगू के मरीज काल का ग्रास भी बन सकता है। ऐसे में डेंगू के मरीजों तक प्लेटलेट्स मुहैया करवाने के उद्देश्य से वंशिका फाउंडेशन द्वारा वीरवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिरकत की तथा अध्यक्षता वंशिका फाऊंडेशन के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा ने की। इस दौरान 32 युवाओं ने रक्तदान कर डेंगू मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए। इस मौके पर रक्तवीर मनीष वर्मा ने कहा कि इन दिनों शहर में डेंगू अपने पैर पसार रहा है तथा डेंगू के बहुत से मरीज ऐसे होते है जिन्हे प्लेटलेट्स की बहुत आवश्यकता पड़ती है तथा ऐसे ही मरीजों को समय पर प्लेटलेट्स मुहैया करवाकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक मरीजों का जीवन बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि मानव सेवा की कड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा कदम है। क्योंकि रक्तदान के माध्यम से एक तरफ हम जरूरतमंद मरीज का जीवन बचा सकते है तो वही अपना स्वास्थ्य भी रक्तदान कर बेहतर बनाया जा सकता है। इस अवसर पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने वंशिका फाऊंडेशन के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की समाजसेवी संस्थाएं खुद समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जिसके माध्यम से हम ना केवल दूसरों का जीवन बचा सकते है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी ह्दृय सहित विभिन्न बीमारियों से बच सकता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ब्लड बैंक से डा. मोनिका सांगवान व म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद का जीवन दान बन सकता है।
इस अवसर पर नर्सिंग अधिकारी सुभाष, लैब टेक्नीशियन रामचंद्र व प्रकाश चंद, मास्टर रामपाल, मास्टर रमेश कुमार,सोनू कठाला, हनुमान कौशिक, ब्रह्माकुमारीज के मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर , वरिष्ठ पत्रकार सोमवीर शर्मा, एक विचार एक सोच मंच के संस्थापक एवं जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य जितेन्द्र धारीवाल, स्टाफ नर्स सुमन, मिली, सुमित कुमार, डाक विभाग से देवेंद्र रंगा, विकास सोनी, राजीव सोनी, महिपाल, धर्मेंद्र, विकास शिक्षा बोर्ड से सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।