ब्रेकिंग न्यूज़

यूएचबीवीएन के एमडी डा. साकेत कुमार ने कुरुक्षेत्र में बिजली व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा ।

बरसात से प्रभावित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 80 फीसदी एरिया में बिजली की व्यवस्था को किया सुचारु:साकेत

कुरुक्षेत्र,(राणा)। यूएचबीवीएन के प्रबंधक निदेशक आईएएस डा. साकेत कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बरसात से प्रभावित लगभग 80 फीसदी एरिया में बिजली की सप्लाई शुरु कर दी है। इस जिले में जैसे-जैसे पानी कम होता जाएगा, वैसे-वैसे बिजली की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी। इस जिले में किसी भी व्यक्ति को बिजली से संबंधित कोई भी दिक्कत और परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

एमडी डा. साकेत कुमार ने कुरुक्षेत्र में बरसात के पानी से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का जायजा लिया।

इससे पहले एमडी डा. साकेत कुमार, उपायुक्त शांतनु शर्मा, अधीक्षण अभियंता अशोक यादव, कार्यकारी अभियंता हिमांशु पंवार, शाहबाद के कार्यकारी अभियंता नसीब सिंह ने थानेसर, पिहोवा, शाहबाद सहित अन्य बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और जहां-जहां भी दिक्कत और खामियां थी, उन दिक्कतों और खामियों का जल्द समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। एमडी डा. साकेत कुमार ने कहा कि बरसात के पानी के कारण थानेसर, पिहोवा, शाहबाद, इस्माईलाबाद, बाबैन, लाडवा का एरिया प्रभावित हुआ, जिन क्षेत्रों में पानी का भराव ज्यादा हो गया तो जान-माल की सुरक्षा के लिए जनहित में बिजली की सप्लाई नियमानुसार बंद करनी पड़ी, लेकिन अब जैसे-जैसे जिस-जिस क्षेत्र से पानी उतर रहा है, बिजली विभाग की तरफ से वैसे-वैसे बिजली की सप्लाई शुरु की जा रही है। इस व्यवस्था को देखने के लिए सभी एक्सईएन, एसडीओ और जेई की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर निगरानी रख रहें है।

उन्होंने कहा कि इस समय बरसात से प्रभावित कुरुक्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगभग 80 फीसदी एरिया में बिजली की सप्लाई शुरु कर दी गई है। एमडी डा. साकेत कुमार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार यादव अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से नियमित रुप से फीडबैक ले रहे है और सरकार को सूचित कर रहे है। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार यादव ने कहा कि बरसात के कारण कुरुक्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए है, लेकिन अब 80 फीसदी प्रभावित एरिया में बिजली की सप्लाई शुरु कर दी है। बरसात के कारण इस्माईलाबाद क्षेत्र की सप्लाई को अंबाला के एक सब स्टेशन से शुरु किया गया है। शहरी क्षेत्रों में लगभग सप्लाई शुरु कर दी गई है। इसमें शाहबाद में बराड़ा रोड़, लाडवा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 और कुछ शहरी क्षेत्र में बिजली शुरु कर दी गई है, लेकिन हुडा के पार्ट-1 और 2 तथा हाउसिंग बोर्ड में अभी भी पानी खड़ा हुआ है। जैसे ही इस क्षेत्र से पानी उतरेगा, उसी समय बिजली सप्लाई को शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button