[gtranslate]
[gtranslate]
Crimeब्रेकिंग न्यूज़

युवक ने महिला सहित कार को राजस्थान कैनाल में उतारा,डूबने से दोनों की मौत

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला के डबवाली सदर थाना अंतर्गत गांव अबूबशहर के पास बुधवार देर रात को एक कार सवार युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ कार को राजस्थान कैनाल में उतार दिया। घटना का आज सुबह पता चल पाया जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार के कैनाल में उतरने की जानकारी जुटाई और उसके बाद गोताखोरो से उनकी तलाश करनी आरम्भ की। पुलिस ने क्रेन से कार को बाहर निकाला तो उसमें एक महिला भी मिली।

सदर थाना पुलिस के अनुसार कार में मृतक मिले युवक की पहचान डबवाली के वार्ड नंबर 12 निवासी एक सब्जी विक्रेता राजकुमार गुगलानी तथा महिला की मंडी किलियांवाली निवासी जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है। उक्त दोनों पिछले काफी समय से लिव एंड रिलेशनशिप में रह रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस राजकुमार गुगलानी ने पैसे लेने जाने का बहाना बनाकर अपने दोस्त अमित कुमार की गाड़ी मांगी। अमित कुमार ने अपनी गाड़ी संख्या एचआर-26-0003 उसे दे दी। इसके बाद राजकुमार गुगलानी अपने साथ जसप्रीत कौर को भी अपने साथ ले गया। गांव अबबूशहर में राजस्थान कैनाल के मेन पुल के नजदीक आते ही गांव सुकेराखेड़ा की तरफ राजकुमार गुगलानी ने पुल से थोड़ा आगे चलते ही साईड मारकर गाड़ी को राजस्थान कैनाल में सीधा कर दिया। जिसके फलस्वरूप कार सवार दोनों कार सहित राजस्थान कैनाल में डूब गए। सूचना मिलने के बाद चौटाला पुलिस चौकी के मुलाजिम मौके पर पहुंचे और कार की तलाश शुरु करवाई।

वीरवार बाद दोपहर पुलिस ने ग्रामीणों एवं सडक़ निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन की सहायता से कार को कैनाल से बाहर निकलवाया, जिसमें दोनों की लाशें बरामद हुई। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने दोनों परिजनों के ब्यानों पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button