युवा महोत्सव में पंडित सीताराम शास्त्री बी.एड. प्रशिक्षण महाविद्यालय रहा प्रथम

रंगोली में आरती ने पाया प्रथम स्थान
विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर किया सम्मानित
भिवानी, 28 अक्टूबर। सी.बी.एल.यू द्वारा युवा महोत्सव उत्कर्ष 2024-25 जो की जनता कॉलेज दादरी में आयोजित हुआ। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 30 से अधिक महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस फेस्टिवल में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें पंडित सीताराम शास्त्री बी.एड.प्रशिक्षण महाविद्यालय ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इंस्टॉलेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। रंगोली में आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इंस्टॉलेशन में खुशबू, राधिका, मुस्कान व भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान डॉक्टर शंकर भारद्वाज ,संस्था सचिव डॉक्टर रवि भीष्म, प्रशासक श्री भगवान वशिष्ठ, संस्था सदस्य श्री सत्यनारायण, श्री ऋषिकेश भारद्वाज व श्री गोवर्धन आचार्य ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर विकास शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।