युवा जनजागृति समिति एवं मेहता होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 505 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

युवा जनजागृति समिति एवं मेहता होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 505 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
पाटन– युवा जन जागृति समिति व मेहता हाॅस्पिटल के तत्वाधान में रविवार को कस्बे में स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें 505 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेहता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलिप यादव ने बताया कि रक्तदान के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर प्रचार प्रसार किया गया जिसके चलते काफी युवा टीम शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया। 2 मार्च को सातवें रक्तदान शिविर में 505 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर, जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर और बीडीएम जिला अस्पताल कोटपुतली की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया है। डॉ यादव राजपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम मेहता नगर के रहने वाले हैं तथा विगत सात वर्षों से रक्तदान शिविर लगा रहे हैं।इस दौरान दो हजार से अधिक युनिट एकत्रित कर मरीजों की जान बचाई है। शिविर के दौरान निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर अशोक यादव , डॉक्टर दिलीप यादव ,डॉ मीनगंधा , डॉक्टर सौभाग्यवती, डॉक्टर मनोज यादव ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर शहीद विरांगना कविता सामोता,पाटन सरपंच मनोज चौधरी, डाबला सरपंच सागर मल यादव, पूर्व सरपंच मनोज जिलोवा, धांधेला ग्राम पंचायत से सरपंच प्रत्याशी दिलीप सैनी,महिपाल बोपिया, एडवोकेट नीर सिंह मीणा सहित पंचायत समिति के सभी पदाधिकारी गण और जनजागृति समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।