मनोरंजन

युवा आदर्श पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता विनोद कौशिक द्वारा रचित एवं निर्देशितजिला स्तरीय युवा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहणा में युवा आदर्श पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता विनोद कौशिक द्वारा रचित एवं निर्देशित जिला स्तरीय युवा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यायाधीश की भूमिका बीसवां मील से आए श्रीमान जगबीर जी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनपेड़ा से आए वरिष्ठ प्राध्यापक जितेंद्र कुमार जी ने निभाई। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।


सरपंच की भूमिका 11वीं कक्षा की छात्रा साक्षी ने , सचिव की भूमिका 11वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान ने, SHO की भूमिका 12वीं कक्षा की छात्रा मेघा ने,बीडीपीओ की भूमिका 11वीं कक्षा की छात्रा ईशा ने और कृषि अधिकारी की भूमिका 12वीं कक्षा की छात्रा देविका ने निभाई। गांव से आए लोगों ने सरपंच व सचिव के साथ-साथ सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया उनको इनाम दिया और भूरी भूरी प्रशंसा की। सरपंच की भूमिका को देखकर सभी दांतों तले उंगलियां दबा रहे थे। बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुति दी ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार जी ने अपने विचार रखें और बच्चों का हौसला बढ़ाया।

श्री जगबीर जीने इस अवसर पर बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य जनता में जागरूकता लाना और भविष्य के लिए पंचायत के कार्य में पूरी पारदर्शिता लाना है। इन्होंने कार्यक्रम को तहे दिल से सराहा और पूरे स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों को सफल कार्यक्रम के लिए को बधाई दी।

गौरतलब है कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहणा खंड स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहा था। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉक्टर मुकेश , प्राध्यापिका श्रीमती सोनिया , रुचि, बबीता, योगेश ,वीरेंद्र वह गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री विजेंद्र के साथ-साथ गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button