युवाओं की बदलती सोच , नारी सशक्तिकरण यात्रा 2 पारी का जोरदार आगाज
बरसात के मौसम में पौधरोपण का महा अभियान असम के तेजपुर, मध्य प्रदेश के विदिशा , रीवा व भोपाल , बिहार के नया गाँव और हरियाणा के रोहतक समेत देशभर के विभिन्न स्थानों पर चलाने के बाद नव युवा फाउंडेशन ने नारी सशक्तिकरण यात्रा की दूसरी पारी का आग़ाज़ कर दिया है , इस यात्रा के तहत फाउंडेशन के सदस्य राजकीय विद्यालयों में जाकर छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराते रहे हैं जिसे तहत बुधवार को संस्था के निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक,प्रोटिकोल ऑफिसर पूजा एवं महिला प्रकोष्ठ की काउंसलर ममता की टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आसन , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलियाना , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी साध व शहीद हरिओम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलौठ से अभियान की दूसरी पारी का आग़ाज़ किया , इस यात्रा की पहली पारी में रोहतक के दर्जनों राजकीय विद्यालय पहले ही कवर किये जा चुके हैं हालांकि इस बार छात्र छात्राओं को भारतीय न्याय संहिता समेत नये आपराधिक कानूनों की साक्षरता के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनावों के तहत SVEEP गतिविधियों में भी शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष CJM यानि chief judicial magistrate रोहतक के आदेशों पर नव युवा फाउंडेशन को रोहतक जिले के सभी सरकारी माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नारी सशक्तिकरण यात्रा चलाने की जिम्मेदारी दी गयी थी । जिसका पालन करते हुए संस्था के युवा सदस्यों ने बिना किसी बाहरी आर्थिक सहायता के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धामड में इस यात्रा का ज़ोरदार आग़ाज़ किया , जहाँ तत्कालीन जिलाधीश रोहतक श्री मुकुंद तंवर HCS ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पोस्टर मेकिंग स्पर्धा के विजेताओं को न केवल पुररस्कृत किया अपितु राजकीय विद्यालयों में कानूनी साक्षरता देने पर भी बल दिया।
नव युवा फाउंडेशन के वटवृक्ष को बाल अवस्था से ही सींच रहे नेहरू युवा केंद्र रोहतक में तैनात जिला युवा अधिकारी श्री आशीष सांगवान ने बताया कि नव युवा फाउंडेशन उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले यूथ क्लब्स में सबसे सक्रिय है, पूर्व में इनके द्वारा ‘ शिक्षा की अमृत यात्रा ‘ नामक career counselling अभियान , ब्लड donation drive, स्वछता पखवाड़ा, मेरी माटी मेरा देश अभियान, एकता दिवस पर दौड़, बाल दिवस कार्यक्रम, जल बचाओ अभियान एवं मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम सफलता पूर्वक चलाये जा चुके हैं। अब संस्था के सदस्य mybharat पोर्टल पर event organise करने एवं experiental learning कार्यक्रमों में भाग लेने में भी अग्रसर हैं।
फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था के निदेशक युगल प्रवीण कुमार व सुमित कुमार ने बताया की यह संस्था कोरोना काल से ही समाज सेवा और युवा उत्थान के कार्यक्रम चला रही है , इस फाउंडेशन के सभी सदस्य युवा हैं तथा यत्र तत्र स्कूल अथवा महाविद्यालयों एवं विश्विधालयों में अध्ययन रत हैं , जो अपने छात्र जीवन से धन तथा समय बचा कर सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं।