ब्रेकिंग न्यूज़

यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मंदौला ‘हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’ का सफल आयोजन

यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मंदौला ‘हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’ का सफल आयोजयदुवंशी शिक्षा निकेतन, मंदौला ‘हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’ का सफल आयोजन यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मंदौला में आयुष विभाग के सहयोग से ‘हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’ के तहत एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक करना था।इस आयोजन में आयुष योग सहायक श्रीमती ज्योति मंदौला, आयुष योग सहायक श्री मित्रसेन आर्य (आदमपुर), और योग इंस्ट्रक्टर श्री लीलूराम (चांगरोड ) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने छात्रों को योग के विभिन्न आसनों और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी।विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेंद्र यादव ने कहा, “योग हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। सूर्य नमस्कार जैसे अभ्यास न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों में इस स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।”डीन श्री नौरंग लाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “योग भारत की प्राचीन धरोहर है और इसे अपनाने से हम स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन जी सकते हैं। विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से छात्रों में अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”कार्यक्रम के दौरान योग इंस्ट्रक्टर श्री लीलूराम ने छात्रों को फास्ट फूड न खाने की शपथ दिलाई और बताया कि संतुलित और प्राकृतिक आहार ही हमारे शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखता है। उन्होंने सभी को हरी सब्जियां, फल और घर का बना भोजन अपनाने की सलाह दी।विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास के महत्व को समझाते हुए, विशेषज्ञों ने इसे स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताया।विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों के आयोजन की योजना बनाई।

Related Articles

Back to top button