बिज़नेस

योग प्रचार समिति का प्रशासक ने लिया कब्जा

राजेन्द्र कुमार
सिरसा, 22 जनवरी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार तहसीलदार सिरसा भवनेश कुमार को जिला के गांव कोटली स्थित अखिल भारतीय श्री राम मुलख दयाल योग प्रचार समिति का प्रशासक नियुक्त किया है।
तहसीलदार भवनेश कुमार ने बताया कि गत दिवस गांव कोटली स्थित अखिल भारतीय श्रीराम मुलख दयाल योग प्रचार समिति के योग आश्रम भवन व गऊशाला सहित समस्त कास्त भूमि का कब्जा ले लिया गया है। इस दौरान सरपंच, नम्बरदार, चौकीदार, पटवारी, कानूनगो व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उक्त आदेशों के संबंध में कोई व्यक्ति कोई उल्लंघन का कार्य करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Back to top button