योग्यता पर दी नौकरी,खर्ची-पर्ची पर लगाया विराम:मनोहर,सर्राफ के समर्थन में पंजाबी नेता विनोद ने लिया नामाकंन वापस

भिवानी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश् में युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया। जो युवक योग्य हुआ,उसी को नौकरी मिली है। खर्ची व पर्ची पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। भाजपा सरकार में ऐसे युवाओं को रोजगार मिला है,जिन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा होगा। वे आज पंजाबी समुदाय द्वारा टिबड़ेवाल सभागार में भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रह थे। इस दौरान पंजाबी समुदाय द्वारा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ को सम्मान की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान पंजाबी समाज के नेता विनोद चावला ने घनश्याम सर्राफ के समर्थन में अपना नामाकंन पर्चा वापस ले लिया। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भिवानी विधानसभा से नामाकंन किया हुआ था। इस मौके पर पंजाबी समाज के अनेक लोगों ने केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ को सम्मानित किया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह सांसद,जिला अध्यक्ष मुकेश गौड, अविनाश सरदाना, सोहन लाल मक्कड़, कृष्ण लाल पाहवा,विनोद चावला, बिशंबर अरोड़ा, पार्षद मनीष गुरेजा, आशु कामरा,के के ग्रोवर ,अर्जुन मिड्ढा, एडवोकेट जोगेंद्र तंवर,विकास कठपालिया, बंशीधर मखीजा, मीना परमार,वीरेंद्र कौशिक,संदीप श्योराण आदि मौजूद थे।।
One attachment • Scanned by Gmail
Reply to allReplyForward |