तकनीकीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पेयजल आपूर्ति योजना का लुखी ग्रामवासियों ने किया स्वागत ।
कुरुक्षेत्र । ज़िले के थानेसर ब्लॉक के गाँव लुखी में गाँववासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पेयजल आपूर्ति योजना का आभार जताया है, लुखी गांव में काफ़ी लम्बे समय से जल आपूर्ति ट्यूबवेल ख़राब पड़ा था और गाँव की पाईपलाईन भी 30 साल पूरानी होने के कारण कईं जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण गाँव वाले दूषित पानी 💧 पीने को मजबूर थे । इससे गाँव में बीमारी फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई थी । मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पेयजल आपूर्ति योजना से गाँव में नया ट्यूबवेल व नई पाईपलाइन बिछाए जाने का गाँव वालों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया है । ग्राम पंचायत ने इस कार्य के लिए कुरुक्षेत्र उपायुक्त शान्तनु शर्मा, पब्लिक हैल्थ विभाग का भी धन्यवाद किया है ।