[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनियाराजनीति

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर अरावली सफारी पार्क व रेवाड़ी एम्स (AIIMS) के शिलान्यास का समय माँगा

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहरलाल ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे. पीएम माजरा (भालखी) में एम्स (AIIMS) का शिलान्यास करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर अरावली सफारी एवं रेवाड़ी AIIMS के शिलान्यास के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

मुख्य मंत्री मनोहरलाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति की भी उन्हें जानकारी भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दी l उनका कहना है कि एक लंबी लड़ाई के बाद दक्षिणी हरियाणा को AIMS मिलने जा रहा है l

बतादें कि सीएम मनोहर लाल ने माजरा में एम्स बनाने की 2015 में घोषणा की थी. इसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा 200 एकड़ जमीन भी दी गई थी लेकिन एम्स के निर्माण नहीं होने के बाद ग्रामीण नाराज हो गए. ग्रामीणों के विरोध के बाद 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा एम्स बनाने की घोषणा की गई. इसको लेकर अब तैयारी पूरी हो गई है l

Related Articles

Back to top button