राजनीति

महिला सरपंच ने मेधावी छात्राओं में बांटी स्कूटी

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा मेंं जिला सिरसा के गांव मटदादू की महिला सरपंच गगनदीप कौर ने गणतंत्र दिवस पर आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी तीन छात्राओंं को अपनी ओर से स्कूटी भेंट की। स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं में स्कूटी पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिन तीन परिवारों की बेटियों को ये मदद में स्कूटी दी गई उनमें संजू देवी पुत्री प्रभुराम, परमजीत कौर पुत्री काका सिंह, लखदीप कौर पुत्री हरजिंद्र सिंह शामिल हैं।

गांव मटदादू की सरपंच गगनदीप कौर व उनके पति रणदीप सिंह ने बताया कि मदद का यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा क्योंकि उनका लक्ष्य है कि उनके गांव की प्रत्येक बेटी स्नातकोत्तर व उससे भी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करे। यदि इस लक्ष्य में कोई आर्थिक या अन्य कोई चुनौती बाधा बनेगी तो वे मदद से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि गांव से नशा को जड़मूल से खत्म करने के लिए खेल मेलों को भी आयोजन समय समय पर करवाया जाता है। संबधित परिवारों के अलावा कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने मटदादू दंपत्ति की इस अनूठी पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे मानव समाज के लिए आलौकिक उदाहरण बताया। बता दें कि मटदादू गांव से पढऩे के लिए डबवाली या सिरसा जाने में इन युवतियोंं को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था जिससे इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

Related Articles

Back to top button