Crime
महिला रोडवेज कर्मचारी का बैग को काटकर रुपए चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने महिला रोडवेज कर्मचारी के बैग को काटकर रुपए चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से एक बैग काटने का ब्लेड व ₹ 19,000/- किए बरामद।*
हरियाणा रोडवेज भिवानी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि दिनांक 04.01.2023 को एसबीआई बैंक घंटाघर भिवानी से रुपए निकलवाकर बस अड्डा भिवानी से लोहारू पिलानी वाली बस में जा रही थी। जो बस में भीड़ होने के कारण चोर ने उनके बैग को काटकर बैग से रुपए चोरी कर लिए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 08.07. 2023 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने महिला कर्मचारी के बैग को काटकर रुपए चोरी करने के मामले में एक आरोपी को बस स्टैंड भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ रोहित पुत्र मणिपाल निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुर, रोहतक के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपी से एक बैग काटने का ब्लेड व ₹ 19,000 बरामद किए गए हैं।*
आरोपी राहुल को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।