महाराणा प्रताप जयंती समारोह व क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ के लिए समस्त संघर्ष समिति ने 9 मई को बराडा में पहुँचने का दिया न्यौता ।
कुरुक्षेत्र,(शिवचरण राणा)। गाँव भुस्तला मे महाराणा प्रताप जयंती समारोह व क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ के लिए समस्त संघर्ष समिति व ठा. पूर्ण सिंह, विनोद राणा थम्बड ने आयोजन का न्योता दिया गया । कुरुक्षेत्र क्षेत्र के गांव सुडपूर अजराणा, तंगौर, कठवा, कलसाना भूस्तला, लूखी, जलबेहडा , चनालहेडी बीबीपूर आदि गांवों में आयोजन समिति के प्रमुख ने 9 मई को बराडा (अम्बाला) मे सुबह 9 बजे जयन्ती मे पहुचने आग्रह किया।उन्होन कहा कि महाराणा प्रताप की जयन्ती बडी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जाएगी। महाराणा केवल एक जाति के नही बल्कि सर्व समाज के वीर योद्धा है। इसलिए सभी को जयन्ती मे बड चढ़कर भाग लेना चाहिए। विनोद थम्बड ने कहा कि मुगलों से समाज को राज्य की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने जीवन भर लोहा लिया।जंगल में घास की रोटी खाई और जमीन पर सोकर रात गुजारी लेकिन अकबर के सामने हार नहीं मानी।उन्होन कहा कि संघर्ष समिति द्वारा हरियाणा के हर जिले के दश पन्द्रह गाँव मे जयन्ती का न्यौता दे रहे है।इस मौक पर पूष्पिन्दर, सिंह, तेजवीर सिह ,अजय राणा, तिलक राज सुडपूर व अमित राणा जलबेहड़ा व गणमान्य व्यक्तियगण मौजूद रहे।