महावीर जैन स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर व एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शिविर में 100 से अधिक बच्चों की खून जांच कर उन्हे एचआईवी के बारे दी अहम जानकारी
भिवानी, 11 नवंबर : बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच से उनकी संपूर्ण विकास प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सकता है तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी समय रहते दूर किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ स्थानीय महावीर जैन स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल से प्रीति, प्रीति तंवर व प्रवीण कुमार पहुंचे तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। इस दौरान शिविर में 100 से अधिक बच्चों की खून की जांच कर उन्हे एचआईवी एड्स के बारे में भी अहम जानकारी दी गई। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच बेहद जरूरी है। यह जांच बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का आंकलन करने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि नियमित जांच से उन बीमारियों का जल्दी पता चलता है जो आगे चलकर गंभीर हो सकती हैं। इसके अलावा नियमित जांच से बच्चों के पोषण स्तर का सही से आकलन करके समय पर सही दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं, जिससे कुपोषण जैसी समस्याओं से बचा जा सके। प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि स्कूली बच्चों को एचआईवी के बारे में जागरूक कर उन्हें इसके फैलने के तरीकों, इससे बचाव और इससे जुड़े भ्रामक मिथकों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिक्षा बच्चों में सहानुभूति, समझ और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का विकास करती है। साथ ही ये शिक्षा उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और जोखिमों से बचने के लिए प्रेरित करती है जो कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो सकता है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।