महिलाएं घर की अन्य जिम्मेवारियां उठाने के साथ आर्थिक जिम्मेवारी उठाने में भी सक्षम : श्वेता गर्ग

महिलाओं को स्वरोजगार से जुडऩे के लिए प्रेरित करने पर श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्वेता गर्ग को किया सम्मानित
भिवानी, 14 सितंबर : समाज व राष्ट्र की तरक्की के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए महिलाओं को स्वरोजगार से जुडऩा बहुत जरूरी है। ऐसे में महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए सिलाई-कढ़ाई, कुकिंग, मेकअप एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। जिसके माध्यम से महिलाएं घर बैठे ही अपना रोजगार स्थापित कर सकती है। यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा व श्रद्धा वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा श्वेता गर्ग ने स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक रेस्तरां में जेसीआई भिवानी डायमंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान संस्था द्वारा श्वेता गर्ग को सम्मानित कर महिलाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करनेे की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। श्वेता गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को ब्यूटि टिप्स देकर उन्हे इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि महिलाओं को सिर्फ घर की चार दीवारी तक सीमित नहीं रहना चाहिए। महिलाएं घर की अन्य जिम्मेवारियां उठाने के साथ-साथ आर्थिक जिम्मेवारी भी उठाने में सक्षम है, बस उन्हे अपनी कार्यकुशलता को स्वरोजगार का रूप देना होगा। इस मौके पर श्वेता गर्ग ने जेसीआई भिवानी डायमंड के सदस्यों का इस कार्यक्रम के आायोजन व उन्हे सम्मानित करने के लिए आभर जताया।