ब्रेकिंग न्यूज़

महर्षी वाल्मीकि जयंती महोत्सव को लेकर जमालपुर में चलाया जनसंपर्क

भिवानी, 21 नवंबर। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 24 नवंबर को जींद में राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले जयंती महोत्सव व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद महारैली के सफल आयोजन को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार लोहट खरकिया ने गांव जमालपुर व बवानीखेड़ा कस्बे में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को जींद महारैली का निमंत्रण दिया। स्थानीय लोगों ने संजय कुमार खरकिया का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वे महारैली में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। संजय कुमार ने बताया कि महारैली में मुख्यरूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि महारैली में आरक्षण में वर्गीकरण कर सभी को समान अधिकार देने पर तथा नौकरियों में आरक्षण लागू करने पर डीएससी समाज मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी करेगा। इस अवसर पर प्रधान सोमबीर जमालपुर, भाजपा विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश सोढ़ी, वार्ड नं. 3 से वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम चारण, देशराज, बल्ली, सुबे सिंह, विनोद, बिन्टू, सोमलाल, मुकेश, रवि, अमरजीत, रवि कुमार समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button