राज्य

मोहम्मद रफी की जयंती पर माउंटेन स्कूल आर्गेनाइजेशन द्वारा गायन कार्यक्रम 24 को : घनश्याम शर्मा

भारतीय संगीत की समृद्धि को संरक्षित व प्रचारित करने का माध्यम बनते है गायन कार्यक्रम : शर्मा

भिवानी, 03 दिसंबर : मशहूर गायक मोहम्मद रफी ने भारतीय संगीत में जो बहुमूल्य योगदान दिया है, उसे आने वाले कई दशकों तक याद रखा जाएगा। उनके गाए हुए गीत, जिनमें हर भाव और शैली की झलक मिलती है, वे श्रोताओं को संगीत के प्रति प्रेरित करते है। ऐसे में भारतीय संगीत में गायक मोहम्मद रफी के योगदान को याद करने के उद्देश्य से उनकी जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर को स्थानीय श्रीमती दुर्गा देवी हाई स्कूल में माउंटेन स्कूल आर्गेनाइजेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आर्गेनाईजेशन के संस्थापक घनश्याम शर्मा ने बताया कि मोहम्मद रफी की जयंती पर आयोजित होने वाले गायन कार्यक्रम में विख्यात गायक महेश इंद्रजीत व बाल गायिका शिवानी मुख्य रूप से पहुंचेंगे तथा अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्कूल के बाल कलाकार भी अपनी गायन प्रस्तुति देते हुए महोम्मद रफी को अपनी श्रद्धांजलि देंगे। शर्मा ने कहा कि मोहम्मद रफी जैसे महान गायकों की स्मृति में आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम नए गायकों व संगीत प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनता है। इसके अलावा इस प्रकार के आयोजन भारतीय संगीत की समृद्धि को संरक्षित और प्रचारित करने का माध्यम भी बनते है, ताकि नई पीढी भी इसे आत्मसात कर सकें।

Related Articles

Back to top button