ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महंत बाबा श्रीयो नाथ के परम शिष्य बाबा आजाद नाथ की याद में भंडारा 15 नवंबर को कारोर में ।

प्रेस नोट
रोहतक 13 नवंबर 2024

महंत बाबा श्रीयो नाथ के परम शिष्य बाबा आजाद नाथ की याद में भंडारा 15 नवंबर को कारोर में ।

महंत बाबा श्रीयो नाथ के परम शिष्य बाबा आजाद नाथ की याद में निकटवर्ती कारौर गांव में उनकी तपोभूमि पर पर 15 नवंबर कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महंत आजाद नाथ के परिवार के सदस्य श्री भगवान ने बताया कि बाबा आजाद नाथ एक सिद्ध संत थे उनकी याद में गांव कारौर की तरफ से प्रतिवर्ष उनकी तपो भूमि पर कार्तिक मास की पूर्णिमा को भजनों और भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी 15 नवंबर शुक्रवार को उनकी तपोभूम भूमि पर विशाल भंडारे और भजनों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में गांव के आसपास के सभी गांव के लोग पहुंचते हैं और बाबा आजाद नाथ को नमन करते हैं। आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारा ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लें।

Related Articles

Back to top button