मरुधरा किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पीएम को पत्र लिखा ।
मरुधरा किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पीएम को पत्र लिखा ।
मरुधरा किसान यूनियन ने किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर बैठे डल्लेवाल के समर्थन में पीएम को पत्र लिखा ।
भरतपुर , मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 31 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल साहब से बात करने की अपील करते हुए कहा है कि डल्लेवाल साहब का आमरण अनशन किसानों की अनदेखी और सियासी दलों की गैर जिम्मेदारी को उजागर करता है, उनकी मांगे केवल एमएसपी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि कृषि क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार और किसानों के लिए सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की वकालत करती है , भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसान आज भी आर्थिक रूप से कमजोर है बेमौसम बारिश , खराब फसल बीमा योजनाओं और महंगे कृषि उपकरणों ने किसानों की स्थिति को और दयनीय बना दिया है अब जरूरी है कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी कानून व किसानों की अन्य मांगों को पूरा किया जाए ,साथ ही दीपक बालियान ने कहा कि सियासी दलों को अपनी प्राथमिकताएं बदलनी होगी और किसान हितों को सर्वोपरि रखना होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मरुधरा किसान यूनियन और देश के सभी 1संगठन मिलकर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे जिसे राजनीतिक दलों के लिए अनदेखा करना असम्भव हो जाएगा, साथ ही मरुधरा किसान यूनियन की ओर से जल्द ही भरतपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन की रणनीति बता दी जाएगी ।