बिज़नेस
*मनीमाजरा में टीबी मुक्त भारत शिविर, पार्षद दर्शना रानी ने की शिरकत*
मनोज शर्मा चंडीगढ़ l
स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ की ओर से “टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत सिविल अस्पताल मनीमाजरा में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एरिया पार्षद दर्शना रानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा और शाम सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियल्टी अस्पताल सेक्टर 16 के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीर,मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुखविंदर सिंह, सोनिया,ममता जैन,अमृतपाल सिंह,नैन्सी, मुस्कान,बुआ सिंह,अभिजीत सैनी,गंगा बिशन गुप्ता और मोबाइल वेन टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।