राज्य
Trending

मन्नत एन्क्लेव फेज-2 के निवासी दो दिन से पीने के पानी को तरसे

14 लाख रुपये से अधिक का बिल आने पर बिजली विभाग ने ट्यूबवेल का कनेक्शन काटा

अवतार धीमान 17 December-:जीरकपुर नगर परिषद के भबात क्षेत्र स्थित मन्नत एन्क्लेव फेस-2 के निवासियों को कॉलोनी में लगे पेयजल ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन कट जाने के कारण पिछले दो दिनों से पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कॉलोनाइजरों व जमीन मालिकों द्वारा समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के कारण विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जबकि कॉलोनीवासी हर माह मेंटिनेंस के रूप में पैसा एकत्रित कर कॉलोनाइजर द्वारा नियुक्त व्यक्ति को दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक कॉलोनी के दर्जनों लोग प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें अविलंब पेयजल मुहैया कराया जाये.मामले की जानकारी देते हुए कमलजीत सिद्धू, सुरेश भारद्वाज, सुरिंदर सिंह, गुरुमीत सिंह, महिमा सिंह, वीरेंद्र सिंह, परवीन कुमार, राजेश श्रीवास्तव, राम लखन, दीपक कुमार व अन्य ने बताया कि जमीन मालिक द्वारा उनके यहां पानी का ट्यूबवेल लगाया गया है जिस से कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में मकान बनाते समय कॉलोनाइजर दुआरा मकान मालिक से 7 हजार रु. लिए जाते थे और इसके अलावा उनसे मासिक आधार पर शुल्क लिया जाता है। उन्होंने बताया कि जमीन मालिक को कुछ दस्तावेज जीरकपुर नगर परिषद कार्यालय में जमा कराने थे, लेकिन वह दस्तावेज कार्यालय में जमा न होने के कारण उनकी कॉलोनी में सरकारी ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनकी कॉलोनी में लगे ट्यूबवेल का बिजली बिल करीब तीन लाख रुपये बना था जो अब बढ़कर 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. उन्होंने बताया कि बिजली बिल अधिक आने के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले इस ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया था. जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनी के सैकड़ों निवासी रोजाना जमीन मालिकों से दस्तावेज पूरे करने के लिए अनुरोध करते हैं लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं.कॉलोनीवासियों की इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है और वे आराम से अपने घरों में बैठे हैं जबकि कॉलोनीवासियों को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें महंगे टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं उनका काम तो पानी के टैंकर से चल जाता है, लेकिन जो लोग जो लोग पहली मंजिल पर रहते हैं उन्हें टैंक भरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि जिस शिव दयाल नाम के शख्स को मकान मालिकों ने रख-रखाव के लिए रखा था, उसने अपने घर में निजी बोर करा लिया है और अब उससे पैसे वसूलने के बावजूद उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कॉलोनी वासियों ने कहा कि वे कॉलोनी के जमीन मालिकों और प्रशासन के कान खोलने हैं उनकी बात न सुने जाने के विरोध में वे कॉलोनी के अंदर ही धरना दे रहे हैं और अगर प्रशासन ने उनकी इस गंभीर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो वे सड़क जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले को लेकर संपर्क करने पर पावर कॉम के उपमंडल अधिकारी राकेश भाटिया ने कहा कि उक्त कॉलोनी में जमीन मालिकों के नाम पर बिजली कनेक्शन लगाया गया है. किसकी बिजली बिल 14 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है. उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले पावरकॉम ने जमीन मालिकों और कॉलोनी निवासियों को अग्रिम सूचना दी थी, लेकिन बिजली बिल का भुगतान न करने के कारण विभाग ने इस कॉलोनी के पेयजल ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया है। उन्होंने ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि कॉलोनीवासी रात में कुंडी लगाकर ट्यूबवेल चलाते हैं। जिसके बाद विभाग ने इस ट्यूबेल को मौजूदा सप्लाई से मुख्य तार काट दिया गया है, ताकि जमीन मालिकों से बिजली बिल वसूला जा सके

Related Articles

Back to top button