ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गांव मिलकपुर में कपूर वाल्मीकि के लिए की मतदान की अपील

भाजपा ने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान बिना भेदभाव के करवाया सर्वांगीण विकास : मोहन यादव
भाजपा ने प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी देकर किसानों को पहुंचाया सीधा लाभ : सीएम मोहन यादव

भिवानी/बवानीखेड़ा, 27 सितंबर : जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं ने भी अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वही भाजपा प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान को गति देने के लिए अब स्टार प्रचारकों ने भी जनसभाएं करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वीरवार को गांव मिल्कपुर पहुंचे तथा जनसभा को संबोधित कर बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से भारी प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि को जिताने की अपील की।

 


जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अपने 10 वष्र्सो के शासनकाल के दौरान भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र का बिना भेदभाव के सर्वांगीण विकास करवाया है। भाजपा ने विभागों से भ्रष्टाचार, नौकरियों में पर्ची-खर्ची बंद कर पोर्टलों के माध्यम से आमजन को लाभांवित करने का काम किया। आज पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच पाता है तथा यह सब भाजपा सरकार की जनहित की सोच के कारण ही संभव हो पाया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा प्रदेश में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू कर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश के 10 शहरों का आधुनिकीकरण कर वहां पर 50 हजार युवाओं के नौकरी के लिए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा दो लाख सरकारी नौकरियों में भी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख लोगों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला में विश्वकर्मा महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी तथा प्रदेश के सात जिले जिनमें मैडिकल कॉलेज नहीं है, वहां मैडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

 


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हरियाणा के लोग बेहद समझदार है तथा वे भली प्रकार से जानते है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में यदि उसी पार्टी की सरकार प्रदेश में भी बनाई जाए तो डबल इंजन की सरकार और तेजी से विकास कार्य करवाने में सक्षम होती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि विपक्षियों के बहकावे में आने की बजाए प्रदेश की तरक्की के लिए कमल के निशान पर बटन दबाएं तथा बवानीखेड़ा क्षेत्र से कपूर वाल्मीकि को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करें।

 


इस मौके पर बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस क्षेत्र के विकास एवं तरक्की की सोच रखी है तथा इस क्षेत्र की जनता ने  उन्हे आर्शीवाद दिया तो वे भाजपा की जनहित की नीति के अनुरूप चलते हुए प्रत्येक जन का समान विकास करने की दिशा में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button