LifestyleReligious and Cultureराजनीति

मंत्री कृष्ण लाल पंवार से की शिष्टाचार मुलाकात: हनुमान कौशिक

म्हारी संस्कृति और संस्कारों को लेकर जताई चिंता

भिवानी, 10 नवंबर। म्हारी संस्कृति म्हारा हरियाणा स्वाभीमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान हरियाणवी लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा व धर्मवीर नागर भी उपस्थित रहे।

 

इस मुलाकात के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने मंत्री पंवार के साथ हमारी संस्कृति को लेकर विस्तार से चर्चा की। हनुमान कौशिक ने कहा कि आज का युवा हमारी संस्कृति को भुलता जा रहा है। जोकि चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि म्हारी संस्कृति म्हारा हरियाणा स्वाभीमान संगठन का मुख्य उदेश्य युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार पैदा करना, उन्हें म्हारी संस्कृति से अवगत करवाना तथा सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद की रचनाओं से अवगत करवा उन्हें एक आदर्श युवा बनाना है। इस मुलाकात के दौरान अपनी पहचान बनाने के लिए आज डीजे व रागनियों के स्टेज कार्यक्रमों में, सोशल मीडिया व युटयुब के माध्यम से फैलाई जा रही अभद्रता पर भी चिंता जताई।

Related Articles

Back to top button