राज्य

मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन का 1033वां रक्तदान शिविर आयोजित, 38 यूनिट रक्त किया एकत्रित

बवानीखेड़ा में 100 रक्तदान शिविर लगाने का लिया गया लक्ष्य : अनिलबलवान साहु

भिवानी, 27 नवंबर : जरूरतमंद मरीजों को रक्त व स्वास्थ्य सेवाएं तथा बेराजगार योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए संकल्पित मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा बुधवार को एक बार फिर रक्तदान शिविर लगाया गया, ताकि रक्त के अभाव में कोई भी मरीज अपना जीवन ना गंवाए। बुधवार को मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन एवं बवानीखेड़ा नगर के संयुक्त प्रयास से 1033वां रक्तदान शिविर बवानीखेड़ा तहसील कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। शिविर के बारे में जानकरी देते हुए मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा के युवा विंग के अध्यक्ष अनिलबलवान साहु ने बताया कि इस दौरान 38 युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने के अभियान में आहुति डाली। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि अधिवक्ता अक्षय बल्हारा ने शिरकत की तथा अध्यक्षता राहुल पाराशर ने की। शिविर में एआईआईएमएस बाढ़सा की टीम से डा. पवन व डा. मधु रक्त एकत्रित करने पहुंचे। अतिथिगणों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। अनिलबलवान साहु ने बताया कि मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद मरीज तक रक्त व स्वास्थ्य सेवाओं पहुंचाना है। जिसके लिए अब तक सैंकड़ों रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा चुके है। जिनसे हजारों लोग लाभांवित हुए है। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा में 100 शिविर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। साहु ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान नहीं है। व्यक्ति द्वारा दिए गया रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग रक्त के अभाव में लोग जान गंवा देते हैं। ऐसे में प्रत्येक जरूरतमंद मरीज तक रक्त पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम से जुडऩा चाहिए तथा किसी भी जरूरमंद की जान बचाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानव सेवा में एक बहुत बड़ी आहुति है, क्योंकि रक्तदाता सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि उससे जुड़े अनेक व्यक्तियों की जिंदगी में खुशी भरता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर हेमंत पाराशर, रशीकांत, टोनी पाराशर, नरेश पाराशर, संजय अत्री, संजय, रौनक, मयंक, दीपक, जितेंद्र, दिनेश, अजय, अमित, तरूण, अशोक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button