ब्रेकिंग न्यूज़

मजदूर की बेटी ने विश्वविद्यालय में टॉप कर हासिल किया गोल्ड मैडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

खेल व शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का गौरव बन रही है बेटियां : राजेश चौधरी

भिवानी, 20 नवंबर : बेटियां आज खेल व शिक्षा के क्षेत्र में समाज का गौरव बन रही है। बेटियों की उपलब्धियां यह साबित करती है कि अगर उन्हे उचित अवसर और समर्थन मिल तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है। इसी कड़ी में गांव ढ़ाणा लाडनपुर की बेटी कुमारी मोहिनी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज को गौरवांवित करने का काम किया है। कुमारी मोहिनी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में एमटैक में 88 प्रतिशत अंक लेकर विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के राज्यपाल गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। कुमारी मोहिनी की उपलब्धि पर हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति ने उन्हे बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने बताया कि कुमारी मोहिनी ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर जो मुकाम हासिल है, उससे ना केवल भिवानी, बल्कि समस्त हरियाणावासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि मोहिनी के पिता बलबीर सिंह बराड़ मजदूरी करते है तथ उनके घर के आर्थिक हालात भी ज्यादा अच्छे नहीं है। लेकिन इसके बावजूद भी मोहिनी ने अपनी सपनों की उड़ान के बीच में किसी भी अड़चन को नहीं आने दिया। राजेश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धि से समाज के बच्चों को सकारात्मक प्रेरणा व अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा तथा समाज के अन्य बच्चें भी मेहनत कर कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Related Articles

Back to top button