ब्रेकिंग न्यूज़

मेघमानव सेवा समिति सिरोही की बैठक संपन्न

मेघमानव सेवा समिति सिरोही की बैठक संपन्न

मेघमानव सेवा समिति सिरोही की बैठक संपन्न

 

आबूरोड (सिरोही)। कल दिनांक 22 दिसंबर 2024 रविवार को हठीला हनुमान आश्रम कृष्णावती नदी किनारे जावाल बरलूट मध्य में आम बैठक समिति प्रभारी हंसाराम सिंघल जामोतरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई कल की बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा एवं प्रस्ताव लिए गए। नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु आम आवश्यक तीन बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमे ज्यादा से ज्यादा समिति के सदस्य बनाए जाएंगे बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदस्यता शुल्क 100 ₹ तय की गई है जिसमे सभी समाज बंधु समिति की सदस्यता लेना चाहते है वो सदस्यता शुल्क जमा करवा कर अपनी रसीद कटवाकर ले सकेंगे बैठक में ये निर्णय लिया गया कि तीन आम बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमे समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाए और ज्यादा से ज्यादा समाज बंधुओ को सदस्य बनाया जाए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक इसी स्थान पर रविवार 29 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2025 का कलेंडर छपवाने का निर्णय लिया गया ।जिसमें समाज के प्रतिष्ठान और विज्ञापन दे सके।जिसमे छोटे विज्ञापन का 600 रु और बड़े विज्ञापन का 1200 रु रखी गई है कोई भी समाज बंधु अपनी इच्छानुसार राशि जमा करवाकर विज्ञापन दे सकते हैं ओर कलेंडर छपवाने की संपूर्ण जिम्मेदारी हंसाराम रांगी मनोरा को नियुक्त किया गया।

 

बैठक में ये रहें उपस्थित -:

हंसाराम सिंघल जामोतरा, जयनारायण उड़, जीवाराम जावाल, तेजाराम जावाल, धनाराम भूतगांव, हंसारामजी मनोरा, नारायणलाल जावाल, टीलाराम जावाल आश्रम मठाधीश दिनेश महाराज ,वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्रजी मड़िया, प्रधानाचार्य हकमारामजी मड़िया देवाराम जामोतरा, गोपाल जामोतरा, शांतिलाल जामोतरा, दिनेश जावाल, प्रकाश जावाल, किशन जामोतरा, हकमाराम जामोतरा, महेंद्र मनोरा, थानाराम जामोतरा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button