Lifestyleबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
मुख्य सचिव ने वीसी के जरिए ली एनर्कोड की राज्य-स्तरीय समिति की बैठक
जिला को नशामुक्त करना प्रशासन का लक्ष्य : डीसी डॉ विवेक भारती
नारनौल, 28 नवंबर। हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने आज राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनर्कोड की राज्य-स्तरीय समिति की बैठक ली। जिला महेंद्रगढ़ की ओर से उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने प्रगति रिपोर्ट पेश की।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सीधा स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। नशीली दवाओं व नशीले पदार्थों के खतरे से युवाओं को बचाना है। हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य प्रदेश को नशामुक्त करना है। इसके लिए जिला महेंद्रगढ़ में योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को इसी जोश के साथ जारी रखा जाए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय के तहत युवाओं को खेलों के साथ जोड़े रखें।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि नशामुक्ति के लिए गांव स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी युवाओं को खेलों के साथ जोड़ रहे हैं। गांवों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए बार्डर पर भी चौकसी बरती जा रही है। समय–समय पर अभियान चलाकर छापामारी की जा रही है। स्कूल, कॉलेज स्तर पर युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ धर्मेंद्र सांगवान तथा जिला न्यायवादी रमणीक यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।