Lifestylerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री पहुंचे डबोक, जयपुर के लिए किया प्रस्थान एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री पहुंचे डबोक, जयपुर के लिए किया प्रस्थान

एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया स्वागत

 

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार को वागड़ और मारवाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दरम्यान मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक आए। यहां जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों ने अगवानी की।

 

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार दोपहर विषेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर बांसवाड़ा गए। वहां पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर जिले के खेरमाल गांव पहुंचे। वहां भैरव जी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव में भाग लिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के गुडा मांगलियान गांव पहुंचे तथा वहां श्री राधे कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेष द्वार के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

 

मुख्यमंत्री श्री शर्मा रविवार देर शाम हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव अरविन्द पोसवाल सहित अन्य भी साथ रहे। एयरपोर्ट पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, महेष शर्मा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी गजपालसिंह, आईजी राजेष मीणा, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी योगेष गोयल आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विषेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।

 

Related Articles

Back to top button