ब्रेकिंग न्यूज़
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीसी के जरिए जुड़े रहे समाधान शिविर से
सीएम ने कई जिलों के शिकायतकर्ताओं से लिया सीधा फीडबैक,समाधान शिविर में आई 31 शिकायतें
नारनौल, 29 नवंबर। जिला व उप मंडल स्तर पर लग रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे तथा कई जिलों के शिकायतकर्ताओं के साथ सीधी बातचीत की तथा फीडबैक लिया। इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ में जिला स्तर पर लगे समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों की शिकायतें सुनीं। जिला महेंद्रगढ़ में आज कुल 31 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों तथा समस्याओं का आवर्त समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर एडीसी ने बताया कि समाधान शिविर में जिला प्रशासन लोगों की जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आय, नाम, प्रधानमंत्री स्वयं रोजगार योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन योजना से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बिजली-पानी जैसी कई अन्य शिकायतें भी सुन रहा है। समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत की अगले दिन सुबह समीक्षा की जाती है। जिला प्रशासन का प्रयास रहता है की शिकायत का मौके पर ही निराकरण किया जाए। क्रिड की ओर से कंप्यूटर स्थापित किया हुआ है ताकि मौके पर ही पहचान पत्र से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, भाजपा के जिला प्रधान दयाराम यादव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।