ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

मुख्यमंत्री नायब सैनी के फैसले से 34 जातियों के समूह को पहुंचेगा सीधा लाभ : भगवान दास कालिया

डीएससी वर्ग को अलग से आरक्षण देने पर भिवानी में लड्डू बांटकर मनाई खुशी

मुख्यमंत्री ने डीएससी को अलग से आरक्षण देकर निभाया अपना वायदा : भगवानदास कालिया

भिवानी, 18 अक्तूबर : हरियाणा प्रदेश में लंबे समय से अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग (डीएससी) ने सडक़ों पर उतरकर अनुसूचित जाति के कुल 20 प्रतिशत आरक्षण में से 10 प्रतिशत आरक्षण अलग से किए जाने की मांग उठाते रहे है। जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने चुनावी घोषणाओं को पूरा करते हुए लागू कर दिया है। अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज से संबंधित 34 जातियों के समूह को 10 प्रतिशत अलग से कोटा दिए जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर शुक्रवार को डीएससी समाज के लोगों ने स्थानीय बावड़ी गेट पर लड्डू बांटकर खुशी जताई तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद जताते हुए इसे अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग को सीधा लाभ पहुंचने की बात कही।

 

इस मौके पर कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवानदास कालिया, शिव धर्मशाला बावड़ी गेट के प्रधान अनिल डाबला, शिव धर्मशाला बावड़ी गेट के उपप्रधान अनिल पेंटर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र इंदौरा, जीतू पतित पावन पाठशाला के प्रधान राजेश डाबला, उपप्रधान राजू सोलंकी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अनुसूचित जाति को कुल 20 प्रतिशत आरक्षण था, लेकिन इसका अधिकत्तर लाभ अनुसूचित जाति वर्ग-बी के लोग उठाते रहे है। अनुसूचित वर्ग-ए में शामिल 34 जातियों के समूह को अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में ही अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। अब वह मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणा अनुसार सरकारी नौकरी में भी लागू कर दिया है। इससे लंबे समय से वंचित यह वर्ग सरकारी नौकरियों में जाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएगा। उन्होंने बताया कि वंचित वर्ग के लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि अनुसूचित जाति वर्ग-ए के हालात ठीक नहीं थे। उसमें वंचित वर्गो की 34 जातियों का यह समूह आरक्षण का लाभ ना के बराबर ले पा रहा था। अब अलग से वर्गीकरण के बाद उन्हे 10 प्रतिशत आरक्षण का पूर्ण लाभ मिल पाएगा तथा अनुसूचित जाति वंचित वर्ग के बच्चों को भी आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इससे उनके समाज में शिक्षा का प्रसार होगा तथा वे समाज की मुख्य धारा में जुडक़र आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।

 

इस अवसर पर दीपक सोलंकी, राजू वाल्मीकि, मदन नागर, कमलेश, सुभाष डाबला, जसवंत डाबला, सौकी डाबला, सुरेंद्र, संदीप, विनय सिंह, सावित्री, बबली, कृष्णा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button