चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2024 (संजय मिश्रा)-:फॉर्च्यून एक्ज़िबिटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मैक्मा एक्सपो में आज तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर फॉर्च्यून एग्जिबिटर्स के करमजीत सिंह ने एक्सपो के बारे में जानकारी दी और बताया कि तीसरे दिन पूरे भारत से लोग पहुंचे और एक्सपो से लाभ उठाया। इस मौके पर करमजीत सिंह ने चंडीगढ़ और ट्राइसिटी के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर एक्सपो का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस बार एक्सपो में इनोवेटिव मशीनरी भारतीय और इंपोर्टेड सहित कई नए उत्पाद आए हैं, जिनकी जानकारी का उपयोग उद्योग को उन्नत बनाने में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज बद्दी, हिमाचल, नालागढ़, लुधियाना, मोहाली और डेराबस्सी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नए उत्पादों की जानकारी लेने के लिए एक्सपो में पहुंचा। एक्सपो के आयोजकों ने एक्सपो में आने वाले सभी एसोसिएशनों को आने और एक्सपो को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर एक्सपो के आयोजकों ने आए हुए सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को सम्मानित भी किया। करमजीत सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर को चंडीगढ़ में मैकमा एक्सपो का आखिरी दिन है। उन्होंने लोगों से आखिरी दिन बड़ी संख्या में आकर अपने उद्योग के लिए नई जानकारी हासिल करने की अपील की।