[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, महिला एजेंट सहित 3 काबू

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने आज बरवाला कस्बा में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने में केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सिरसा नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन महेंद्र भादू को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने पीएनडीटी नोडल आफिसर डॉ. भारत भूषण व डॉ.हरसिमरन के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उक्त टीम ने हिसार पीएनडीटी नोडल ऑफिसर प्रभु दयाल के सहयोग से गिरोह को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। टीम ने एजेंट सुनीता के माध्यम से भूण लिंग जांच कराने का सौदा तय किया। उक्त एजेंट स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई फर्जी गर्भवती महिला को स्वयं के घर ले गई। जैसे ही उक्त डेकोय एजेंट सुनीता के घर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर रेड कर दी।

डॉ अनंत राम मौके से भागने में कामयाब रहा,लेकिन पुलिस ने एजेंट सुनीता, उसका भतीजा अली व साथी कृष्ण को काबू कर लिया। इनके कब्जा से 25 सौ रूपए की राशि भी बरामद की है। एजेंट सुनीता घर मे ही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के माध्यम से भ्रूण लिंग जांच की थी। यह मशीन डॉ. अनंतराम हस्पताल की थी, मौके से डॉ. अनंतराम भागने में कामयाब रहा।

Related Articles

Back to top button