भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बन भिवानी लौटे अभिनव का हुआ भव्य स्वागत
भिवानी वासियों ने अभिनव को नोटों व फूलों की माला से लादकर शहर में निकाला स्वागत जुलूस

Ο अभिनव ने कहा : परिजनों व गुरूजनों से मिली शिक्षा ही है उनकी सफलता का आधार
Ο भिवानी के युवाओं ने हर क्षेत्र में बुलंदियों को छूते हुए जिला व प्रदेश का बढ़ाया मान : रण सिंह यादव
भिवानी: भिवानी के मुक्केबाजों व पहलवानों ने विश्व भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भिवानी जिला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाने का काम किया है। जिसके चलते भिवानी को आज विश्व भर में मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है। जिसके बाद अब भिवानी के युवा देशसेवा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर भिवानी जिला व जिलावासियों का मान बढ़ाने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में स्थानीय विद्या नगर निवासी अभिनव यादव भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बने है। अभिनव की उपलब्धि से उत्साहित भिवानी वासियों ने मंगलवार को अभिनव यादव का शहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर फूलों एवं नोटों की माला से लादकर अभिनव का गांव पालुवास मोड से विद्या नगर तक स्वागत जुलूस निकाला गया। जहां शहर में विभिन्न स्थानों पर अभिनव का स्वागत हुआ। भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बनकर भिवानी लौटे अभिनव का स्वागत करते हुए नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रणसिंह यादव ने कहा कि भिवानी के युवाओं ने खेल, शिक्षा, देशसेवा हर क्षेत्र में बुलंदियों को छूते हुए जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अभिनव एक होनहार युवा है तथा उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द ही भारतीय वायुसेना में एक बड़े पर प्रमोशन लेकर भिवानी लौटेगा, जो कि ना सिर्फ इनके परिवार, बल्कि जिला व प्रदेश के लिए गर्व की बात रहेगी।
रणसिंह ने बताया कि अभिनव के पिता, दादा व परदादा ने भी देश सेवा में अपना योगदान दिया, जिनसे प्रेरणा लेकर आज अभिनव भी फ्लाईंग अफसर बना है। इस मौके पर फ्लाईंग अफसर अभिनव यादव ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार, माता-पिता व गुजरूजनों से मिली शिक्षा के आधार पर ही यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि उनका बचपन से ही सपना था कि वे देश सेवा के क्षेत्र में जाए तथा आज उनका यह स्वप्र पूरा हो गया है। इस मौके पर अभिनव के पिता विजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके बेटे को कठोर मेहनत से यह सफलता मिली है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस अवसर पर अभिनव की माता कविता, दादा ईश्वर सिंह, दादी दनवंती सहित परिजन एवं अनेक लोग मौजूद रहे।