राजनीति
भाजपा कार्यकर्ताओं का संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन 18 को

साहा, (जयबीर राणा थंबड़)।
साहा रेस्ट हाउस में पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने कार्यकर्ताओं के साथ 18 तारीख होने वाले संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन का स्वरूप तैयार कर बारीकी से विश्लेषण किया।
मिल्क धनकोट से अपने बहुत ही वरिष्ठ कार्यकर्ता भागमल को फूलों की मालाएं पहनाकर एससी मोर्चा मुलाना का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा , सतीस राणा साहा मंडल अध्यक्ष , कमल अकबरपुर एससी मोर्चा साहा, जिला परिषद मेंबर जसविंदर , पंजलासा , किसान मोर्चा जसमेर राणा , सतीश मेहता उपाध्यक्ष , राजबीर हरडा किसान मोर्चा , रिंकू बिहटा , वीरेंद्र राणा , पवन राजोखेड़ी व बहुत ही सम्मानित पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।