भिवानी व दादरी से किसान सभा के कार्यकता नूह किसान महापंचायत के लिए आईएमटी सोहना पहुंचे।
9 गांव के किसानों को वाजिब मुआवजा मिले तथा उनकी अन्य मांगें लागू हों
भिवानी 9 नवम्बर, 2024
अखिल भारतीय किसान सभा जिला भिवानी व दादरी के पांच दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मेवात के नूंह में आयोजित किसान महायंचायत में पहुंचे। भिवानी से रवाना किसान जत्थे का नेतृत्व किसान सभा भिवानी व दादरी के जिला प्रधान रामफल देशवाल व रणधीर कुंगड़ कर रहे थे।
सोहना आएमटी मैदान में किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के राज्य प्रधान मास्टर बलबीर सिंह व राज्य कमेटी सदस्य कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार ने एचएसआईआई डीसी के माध्यम से आसपास के 9 गांव की जमीन 45 लाख रुपये प्रति एकड़ 2014 में खरीदी थी, जो अब औद्योगिक घरानों व अन्य लोगों को 17 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बेच रही है, जो जमीन की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, सरकार उसका लाभ किसानों को नहीं दे रही है एवं आईएमटी जैसे संस्थान में उनके बच्चों को रोजगार पर भी नहीं रखने का प्रावधान है। जबकि स्थानीय उजाड़े गए किसानों को रिहायशी प्लाट व उनके बच्चों के रोजगार के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए। मेवात के 9 गांव के किसान अपनी वाजिब मांगों को लेकर इसी साल 29 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। महापंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 20 नवम्बर तक जिला प्रशासन व सरकार बातचीत के माध्यम से आन्दोलनरत किसानों की मांगों का समाधान निकाले अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा मेवात के आंदोलन रत किसानों के साथ मिलकर कोई बड़े आन्दोलन की घोषणा करने से पीछे नहीं हटेंगे।
सभी उपस्थित किसान संगठनों ने किसानों की व्यापक एकता पर बल देते हुए लड़ाई को आगे बढ़ाने का फैसला किया है ताकि राज्य सरकार व प्रशासन को किसानो की जायज मांगें मानने के लिए मजबूर किया जा सके। आज की महापंचायत में मास्टर शेर सिंह, भारतीय किसान यूनियन के रवि आजाद, राकेश आर्य, रणधीर कुंगड़, कविता आर्य, एडवोकेट अशोक कुमार आर्य, जींद के जिला प्रधान चांद बहादुर, दिल्ली से मनोज कुमार, महिला नेत्री सन्तोष देशवाल, राजेश कुंगड़, नरेन्द्र धनाना, रामोतार बलियाली, प्रताप सिंह सिंहमार तथा अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।