भिवानी में देर शाम एक शाम राधा रानी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता थे।
भिवानी में देर शाम एक शाम राधा रानी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता थे।
कार्यक्रम में राधा कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन भी करवाये गये। इस मोका पर वृंदावन से आई हरिदासी दीदी मीनू शर्मा ने भक्ति भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस मोके पर ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अच्छे गुर सीखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि भक्तिमय सारा वातावरण भी हुआ है। नरेश मेहता ने कहा कि सभी को अपने जीवन में एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
हरिदासी मीनू शर्मा ने अपनी स्वर कोकिला से सारा समा भक्तिमय कर दिया। उनके द्वारा किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाये गाने ने खूब तलिया बटोरी। संगीत मोहन ये कैसा नशा दिल मोहन मोहन गाता है गाने पर वहाँ उपस्थित भक्त थिरकने लगे। सावली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया गीत ने सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया। फसी थी भवर में नाव मोहन ने निकाल दी गाने पर खूब वाह वही हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन वनवासी कल्याण आश्रम के कोषाध्यक्ष मेहंद्र नरेश , मुरलीधर शर्मा, हंसराज मेहता व धीरज कक्कड़ ने किया।मंच का संचालन माया यादव ने किया।
इस मोका पर अनिल पोपली, विवेक चौधरी ने कार्यक्रम का सयोजन किया। कार्यक्रम में संजय कामरा का विशेष योगदान रहा।इस मोका पर बलदेव मुटेज़ा, योगेश मेहता, वीरेंद्र अरोड़ा, संदीप गिरधर , विधा रत्न, शेखर चावला, घनश्याम सनेजा, उमेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।