EducationReligious and Cultureबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत
Trending
भिवानी मेंएक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन
भिवानी, 24 दिसम्बर। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला उपायुक्त एवं रेड क्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक, IAS के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार पंचायत भवन भिवानी में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ नगराधीश विपिन कुमार, एच० सी०एस० ने किया। युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान प्रति जागरूक करते हुए नगराधीश विपिन कुमार ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीटीएम ने कहा कि समाज के नशीले प्रदार्थो की लत से मुक्त करने व एक स्वस्थ, जागरूक तथा सशक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता सेमिनारों का आयोजन करती है।
इस अवसर पर सचिव रैड क्रॉस प्रदीप कुमार ने कहा कि भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौ० बंसीलाल विश्व विद्यालय के प्रो० रवि प्रकाश,
डॉ० राजीव कुमार द्वारा युवाओं को नशे से समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। जागरूकता सेमिनार में पुलिस विभाग के एसएचओ सुरेश कुमार द्वारा यातयात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व उनकी आरएसओ टीम द्वारा भी एक लघु नाटिका के माध्यम से नशे की लत से घर व समाज कैसे खत्म हो जाता है युवाओं को जागरूक किया गया। सेमिनार में चौ० बंसीलाल नागरिक हस्पताल (स्वास्थ्य विभाग) की टीम में डॉ० नंदनी लाम्बा, सुमन पानू, प्रीति ने नशे से युवाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारियां प्रदान की गई।सेमिनार में केएम बीएड महाविद्यालय के डॉ० राजीव व आरसीआइटी प्रबंधक संजय कामरा ने भी अपने नशे की लत को दूर करने व उनके बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सैंकड़ो युवाओ सहित रेड क्रॉस सोसायटी के पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।