भिवानी पहुंचे पूर्व मंत्री बनवारी लाल, कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित
25 को सुशासन दिवस, 26 को बाल दिवस व 29 को मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर दिए निर्देश
झूठ व फरेब के हत्थकंडों के सहारे जनता को बरगलाना चाहती है कांग्रेस : पूर्व मंत्री बनवारी लाल
भिवानी, 23 दिसंबर : स्थानीय तोशाम रोड़ स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री बनवारी लाल पहुंचे तथा अध्यक्षता जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर ने की। इस दौरान उन्होंने 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर मनाई जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयपी, 26 दिसंबर को बाल दिवस एवं 29 दिसंबर को मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पहुंचने पर पूर्व मंत्री बनवारी लाल का मंडल अध्यक्षों विनोद चावला, राजेश जांगड़ा, बिसंबर अरोड़ा, विनोद स्वामी, बाबूलाल स्वामी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा रचित कविताएं सुनाएंगे।
इसके उपरांत 26 दिसंबर को बाल दिवस विभिन्न स्कूलों व मंदिरों में मनाई जाएगा तथा गुरू गोविंद सिंह जी के साहेबजादों की वीरता एवं संघर्ष की गाथा से रूबरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर सुना जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करें, ताकि कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सकें।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बनवारीलाल ने कहा कि कांग्रेस में सत्ता से दूर रहने की बौखलाहट स्पष्ट दिखाई दे रही है तथा जनता को बरगलाकर उन्हे भटकाना चाहती है। जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सिर्फ झूठ, फरेब और भाई-भजीतावाद की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान यदि किसी राजनीतिक दल ने किया है तो वह भाजपा ही है। भाजपा ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चलते हुए उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है, ताकि राष्ट्र का सर्वाांगीण विकास किया जा सकें। जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर ने बैठक में कहा कि सुशासन दिवस पर बूथ स्तर पर दो किलोमीटर तक यात्रा भी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर मीना परमार, ठाकुर विक्रम सिंह, धर्मेंद्र जिंदल, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, महेंद्र यादव, चंदा गुप्ता, कपूर लडवाल, राहुल शर्मा, विशालजीत सिंह, रमेश सैनी, कविता राजपूत, भगवानदास कालिया, धीरज सैनी, राजकुमार जमालपुरिया, धर्मबीर पोटलिया, ओमप्रकाश वर्मा, संजय दुआ, सुनील शर्मा, नत्थु सिंह, राजकुमार जांगड़ा, हरिप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।