देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

भिवानी की बेटी डा. विभा भारद्वाज बनी अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान

भिवानी, 12 दिसंबर। भिवानी की लाडली स्थानीय हालुबाजार निवासी समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता वेदपुजारी की पुत्री  प्रजेंटिना में पर्यावरण मंत्री एवं अबर अमीरात में पर्यावरण विभाग निदेशक डा. विभा भारद्वाज ने अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान बन कर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का काम किया है। डा. विभा भारद्वाज की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। कांग्रेस नेता वेदपुजारी ने कहा कि हमें अपनी बेटी डा. विभा भारद्वाज पर गर्व है। वे देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संसद है जिसके 108 देश सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि डा. विभा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल पर सुलभ किया है। हमें बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज के इस आधुनिक युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं बस जरूरत है तो उनका अच्छी तरह से पालन पोषण कर आगे बढ़ाने की। डा. विभा की इस उपलब्धि पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 14 दिसंबर को प्रात:11 बजे कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में विधायक घनश्याम सर्राफ  उपस्थित होंगे।

Related Articles

Back to top button