ब्रेकिंग न्यूज़

भिवानी के त्रिवेणी धाम में हुआ संत  समागम का आयोजन  प्रदेश भर से आये संत 

संत ना होते जगत में तो जल मरता संसार  :-  बाबा ओम नाथ 


भिवानी, 21 जनवरी।मनोज मलिक )    आग लगी आसमान में जल जल पड़े अंगार संत ना होते जगत में तो जल मरता संसार  यह कहना हैं त्रिवेणी धाम के महंत बाबा ओमनाथ का वह आज नव गृह के 14 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित संत समागाम पर आऐ संतजनो व भक्तो को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहाँ की आज से 14 वर्ष  पूर्व नव ग्रहों की मूर्ति स्थापना करवाई गईं थी उसकी चलते पिछले 14 वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। जिसमे  संत समाज से जुड़े संत व महंतो क़ आगमन हुआ। जिनके साथ साथ प्रदेश के विभिन्न शहरो व कस्बो से भक्त जनो ने जंहा हवन यज्ञ में आहुति डाली व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

उन्होंने कहा की संत हमेशा मानव समाज के कल्याण की कामना करता हैं ओर उनके कल्याण हेतु ही तपस्या व यज्ञ करता उन्होंने बताया की उनके शिष्य बाबा संतु नाथ ने समाज कल्याण के लिऐ  41दिन की शीत मौसम में एक जल धारा तपस्या की गई थी। इस इस  अवसर  पर फतेहाबाद से बाबा बलबीर नाथ महम से बाबा दिलेर गिरी खरक से बाबा रामवीर दास महम से बाबा दीपक नाथ रोहतक से बाबा रामनाथ महेश नाथ भिवानी से बाबा प्रदीप नाथ बाबा बद्रीनाथ बाबा बंदी नाथ शिवगिरी विजेंद्र जोगी संतु नाथ घनश्याम यति वही  सेवकों में  सीटू हवाई जॉनी भरत शर्मा हंस बोल पंडित गौरव पंडित राकेश तोमर कमल वर्मा पवन शर्मा आदि आदि सेवकों ने भी अपनी सेवाएं दी

Related Articles

Back to top button