भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की असली गारंटी : सुधांशु त्रिवेदी
- अपना घर भरने की बात करने वाले प्रत्याशी के समर्थन में पहुंच कर राहुल ने स्पष्ट की कांग्रेस की मंशा : सुधांशु त्रिवेदी
- हरियाणा कांग्रेस के नेता जानते हैं कि फिर बीजेपी की सरकार आने वाली है, इसलिए कांग्रेसी डरे हुए हैंः त्रिवेदी
- रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की सात गारंटियों पर किया कटाक्ष
चंडीगढ़/रोहतक, 26 सितंबर। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को रोहतक में भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस घोषणा पत्र की सातों गारंटियों पर करारा कटाक्ष किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादित बयानों और कांग्रेस की झूठी गारंटियों की आलोचना करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर गैरकानूनी प्रवासियों के समर्थन और हरियाणा का अपमान करने का आरोप भी लगाया। डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की 7 गारंटियों को झूठा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था में गिरावट और किसानों की दुर्दशा करना ही कांग्रेस की मुख्य गारंटियां हैं। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि राहुल गांधी जातिगणना की बात कर रहे हैं, इसलिए राहुल बताएं कि हरियाणा में किस जाति का मुख्यमंत्री होगा? उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस के असंध प्रत्याशी शमशेर गोगी की सभा में पहुंचने पर घेरते हुए कहा कि चुनाव जीतने पर सबसे पहले अपना घर भरने की बात करने और पर्ची खर्ची से नौकरी देने की बात करने वाले कांग्रेसी प्रत्याशी की सभा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करके राहुल गांधी ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। प्रेस वार्ता में सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा सरकार के 10 वर्षों में हरियाणा में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि पारदर्शी रोजगार प्रक्रिया से हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब डेढ़ लाख नौकरियां दी। प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, भाजपा हरियाणा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर सिंह खरक, मनोज यादव, जिला मीडिया प्रभारी सन्नी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हर प्रवृत्ति के लोग समान प्रवृत्ति के लोगों को आकर्षित करते हैं। राहुल गांधी अमेरिका में भारत के विषय में विवादित बयान देने के बाद जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में पहुंचे तो सीधे उस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे जिस प्रत्याशी ने कहा था कि जब वे सरकार में आएंगे, तब वे सबसे पहले अपना और अपने परिवार का घर भरेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछली सरकार में कांग्रेस ने अपने प्रथम परिवार के दामाद का घर भरा था, उसी प्रकार कांग्रेस के प्रत्याशियों को अब लग रहा है कि इस बार सरकार बनने पर उन्हें अपना घर भरने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी शमशेर गोगी उसी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं जो कांग्रेस ने पिछली सरकार में किया था। कांग्रेस को सपनों में सत्ता दिखने लगी है और इससे सत्ता के मिलने से पहले ही भ्रष्टाचार की बातें आंखों में चमक बनकर दिखने लगी है।
कांग्रेस ने हरियाणा में नहीं दिया कभी पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी अक्सर जातिवादी बातें करते रहते हैं, हरियाणा में सबसे अधिक समय तक कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा में कांग्रेस में जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं, उनमें से कोई भी पिछड़े वर्ग से नहीं रहा। राहुल को इसका ब्यौरा देना चाहिए कि उन्होंने कितने मुख्यमंत्री ओबीसी वर्ग से बनाए। हर बात में जाति का सवाल पूछने वाले राहुल गांधी हरियाणा मुख्यमंत्री के दावेदार की जाति अवश्य बताएं।
ये हैं कांग्रेस की असली सात गारंटियां
डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल 7 गारंटियों को झूठा करार देते हुए उनकी असली सात गारंटियां गिनाईं जिसमें मेरिट के आधार पर नौकरी न मिलने की गारंटी, सभी कांग्रेसी नेताओं का अपना-अपना घर भरने की गारंटी, मिर्चपुर और गोहाना जैसी भयावह घटनाएं दोबारा होने की गारंटी, नूंह के कांग्रेस विधायक मामन खान की बदला लेकर सांप्रदायिक सौहार्द खत्म करने की गारंटी, पंजाब की तरह कानून व्यवस्था बिगाड़ने की गारंटी, हिमाचल की तरह खजाना खाली करने की गारंटी और कर्नाटक की तरह किसानों के बुरे दिन आने की गारंटी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में नौजवान नौकरी के लिए परेशान, किसान ह…