राज्य

भारत स्काऊट एंड गाईड के 75वें स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण व संरक्षण से अलावा कोई उपाय नहीं : गु्रप लीडर सागर

भिवानी, 09 नवंबर : भारत स्काऊट एंड गाईड के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली, राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता के आदेशानुसार द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाईडस की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप द्वारा भिवानी में आयोजित किए जा गए साप्ताहिक कार्यक्रमों का शनिवार को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण कर समापन किया गया। साप्ताहिक कार्यक्रमों के समापन पर स्थानीय चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप के कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र में जिला आयुक्त (स्काउट) श्रीभगवान, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) नरेश शर्मा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पवन कुमार, जिला संगठन आयुक्त (गाईड) रीतू परमार, सीनियर स्काउट लीडर नरेश रोहिल्ला के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप की गाईड कैप्टन एवं रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी सहित रोवर व रेंजर्स ने 11 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला गु्रप लीडर लक्ष्मण गौड ने की। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर ने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का गठन 7 नवंबर 1950 को हुआ था, जब विभिन्न भारतीय स्काउटिंग और गाइडिंग संगठनों का एकीकरण किया गया था। यह संगठन बच्चों और युवाओं में नेतृत्व कौशल, आत्मनिर्भरता, और सामुदायिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने बताया कि 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों, शिविरों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, ताकि युवाओं को समाज की सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझने का अवसर मिले। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रमों के समापन पर जल एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, ताकि युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की गंभीरता एवं महत्ता से रूबरू करवाया जा सकें। गु्रप लीडर सागर ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण व उनके संरक्षण से बढिय़ा कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि पौधों से ही प्रकृति की सुंदरता बढऩे के साथ श्वास लेने के लिए शुद्ध वायु भी प्राप्त होती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को पौधरोपण को अपना कर्तव्य समझकर उत्साह के साथ पौधे लगाने में आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सह गु्रप लीडर अमित कुमार, रेंजर तमन्ना, भावना शर्मा, खुशी, याचिका, सीनियर रोवर नितेश कुमार, धु्रव, अनुज, वंश, विजय, हिमांशू सहित अन्य रोवर व रेंजर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button