शख्सियत

भारत मंडपम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे गांव करौंथा के प्रवीण कुमार ।।

विकसित भारत डायलॉग में प्रवीण कुमार का हुआ चयन ।।

भारत मंडपम में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे गांव करौंथा के प्रवीण कुमार ।।

पीएम मोदी के समक्ष प्रवीण कुमार रखेंगे ‘नव युवा’ की बात ।।

रोहतक जिले के अग्रणी युवा समाजसेवक एवं नव युवा फाउंडेशन के निदेशक प्रवीण कुमार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ‘विकसित भारत – यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।यह ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का संचार करना है , इस कार्यक्रम की पहली कड़ी में हरियाणा प्रदेश से प्रवीण कुमार का चयन हुआ है। प्रवीण कुमार के द्वारा संचालित नव युवा फाउंडेशन के द्वारा किये गए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय उल्लेख के कार्यों के मध्येनजर उन्हें ‘युथ आइकॉन – विशेष आमंत्रण’ श्रेणी में निमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 11 – 12 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह समागम भारत मंडपम , नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा , जहाँ देशभर में अपने हुनर से छाप छोड़ने वाले युवा प्रधानमंत्री से नेतृत्व का मन्त्र सीखेंगे। यह उल्लेखनीय है कि गत तीन वर्षों से नव युवा फाउंडेशन रोहतक के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के उत्थान के लिए कई अभियान चला चुकी है जिसमें शिक्षा की अमृत यात्रा , नारी सशक्तिकरण यात्रा एवं पौधरोपण अभियान शामिल हैं। हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित यूएनसीसीडी कॉप अधिवेशन में नव युवा फाउंडेशन को संयुक्त राष्ट्र की संस्था द्वारा सदस्यता प्राप्त हुई है , जिसे विश्व पटल पर फाउंडेशन के कार्य की सराहना के रूप में देखा गया।अब मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा प्राप्त पत्र में दो दिवसीय समागम का निमंत्रण मिलने पर फाउंडेशन के सदस्यों समेत प्रवीण कुमार के परिजनों और शिक्षकों में ख़ुशी की लहर है। नेहरू युवा केंद्र (माय भारत) रोहतक में तैनात जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया की नव युवा फाउंडेशन जिले में संचालित युथ क्लब में सबसे अग्रणी संस्था है , समय – समय पर फाउंडेशन युवाओं के लिए प्रतियोगिता , स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम अथवा संगोष्ठी आयोजित करवाती रहती है। आगामी 11-12 जनवरी को महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय के खेल ग्राउंड में जिला स्तरीय ‘खेलो भारत’ स्पोर्ट्स मीट – ‘आगाज़-ए -जोश’ का आयोजन भी फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में दौड़ , योग , भाला फेंक , लॉन्ग जम्प , वालीबाल समेत लड़के व लड़कियों के लिए 14 श्रेणियों में खेल स्पर्धाएं आयोजित करवायीं जाएँगी।

Related Articles

Back to top button